एकराम अली ने एसडीओ के नेतृत्व में किया पौधरोपण

सिकंदरपुर (बलिया) विद्युत उपकेंद्र के प्रांगण में एसडीओ अजय सरोज के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्यक्रम लगातार कई दिनों से चल रहा है इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद एकराम अली ने बताया कि वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अति आवश्यक है।

अगर हम अपने वायुमंडल को स्वच्छ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि वृक्ष के होने से मानसून समय से बनता है तथा ऑक्सीजन की कमी नहीं होती है। अगर पेड़ पौधे हैं तभी जीवन है इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

लोग धड़ल्ले से पेड़ की कटाई करते जा रहे हैं लेकिन पेड़ कोई नहीं लगाता है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पौधरोपण करने की अपील की और कहा कि सभी लोग कम से कम एक एक पौधा लगाएं ताकि हम अपने क्षेत्र को हरा-भरा बना सकें इस दौरान विद्युत उपकेंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे

विज्ञापन