गृह प्रवेश के एक दिन पहले युवक की हत्या |
बलिया। जनपद के खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में घर के बाहर सोए एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। बलिया पुलिस अधीक्षक एस आनंद और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंच घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करम्मर गांव निवासी 21 वर्षीय बादल पटेल टीडी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके नए मकान का गृह प्रवेश सोमवार को था। उसका सामान पट्टीदार के घर पर रखा गया था। मंगलवार की रात बादल अपने पट्टीदार के दरवाजे पर सोया था। कुछ दूरी पर उसकी मां, मौसी और अन्य लोग सोए हुए थे। देर रात पहुंचे बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार कर लहुलूहान कर दिया।
युवक की आवाज सुनकर परिजन जब तक घटना स्थल पहुंचे बदमाश भाग निकले,
परिजन युवक को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।