26 को महावीरी झंडा व 28 को जुलूस-ए-मोहम्मदी
![]() |
तहसीलदार पंकज शाही व पुलिस क्षेत्राधिकारी मो. फहीम हुए शामिल |
निर्धारित मार्ग व समय पर सम्पन्न हों जुलूस
बेल्थरा रोड, बलिया। तहसीलदार पंकज शाही व पुलिस क्षेत्राधिकारी मो. फहीम की अध्यक्षता में आज महावीरी झंडा जुलूस व ईद-उल-मिलादुन्नबी को देखते हुए पुलिस चौकी सीयर परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गये। नगर में आगामी 26 सितम्बर को महावीरी झण्डा और 20 सितम्बर को इद- उल-मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूसों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय बुद्धजीवियों, पत्रकारों व समाजिक संगठनों की एक आवश्यक बैठक पुलिस चौकी परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में मानस मंदिर व यूनाइटेड क्लब से निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूसों से सम्बन्धित जानकारी व सुझाव दिए गये।
नगर में बिजली से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गये। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मो. फहीम ने जुलुसों को शांतिपूर्वक निकालने के सख्त निर्देश दिए।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद "मधुलाला", मु.मुमताज, थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर आर. के. सिंह, मौलाना सेराज अहमद, प्रशांत कुमार जायसवाल "मंटू", विनोद कुमार "पप्पू", परवेज हमजा उर्फ गुड्डू, अतुल कुमार, आफताब, राजेश वर्मा, आतिफ जमील, डा. अरुण कुमार यादव, राममनोहर गांधी, अवर अभियंता हरि प्रताप प्रजापति, आफताब, अशोक कुमार "मधुर", मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।