केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने किया वर्चुअल शिलान्यास |
बिल्थरा रोड,बलिया। प्रदेश के 69 जिलों में बने "ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट" का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा आगरा से आज 16 सितम्बर को एक साथ वर्चुअल शिलान्यास किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के परिसर में बने "ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट" के शिलान्यास कार्यक्रम का आज शनिवार को आधे-अधूरे नव निर्मित भवन के शिलापट्ट का अनावरण सीएमओ जयंत कुमार की उपस्थिति में अनुपस्थित मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा की जगह विशिष्ट अतिथि सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस लैब के शिलान्यास समारोह का मैं साक्षी हूं, इसके बन जाने से किसी प्रकार की जांच के लिए यहां की जनता को भटकना नहीं पड़ेगा।इस दौरान सीएमओ ने पैथोलॉजी लैब से मिलने वाली सारी सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी भी दी ,उन्होंने कहा कि लैब के शुरू हो जाने से मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।सीएचसी सीयर परिसर स्थित 'ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट' से मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी। इस तरह का लैब जनपद के सिकन्दर पुर और सीयर में तैयार हो रहे हैं।
वर्चुअल शिलान्यास के कार्यक्रम में सीएचसी सीयर अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, डीपीएम आर.बी.यादव , भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, शांतनु, ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार, सोनू सिंह,चीफ फार्मासिस्ट इश्तेयाक अहमद, फार्मासिस्ट अनिल सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अरविंद गुप्ता, रविन्द्र चौधरी , चंद्रभान यादव आदि सहित सीएचसी के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।