ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट-लैब का सीएमओ ने किया निरीक्षण

16 सितंबर को होगा वर्चुअल शिलान्यास/लोकार्पण 

बिल्थरा रोड,बलिया। पूरे प्रदेश में बने "ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट-लैब" का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा आगामी 16 सितम्बर को एक साथ होने वाले वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के परिसर में बने "ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट-लैब" का शिलान्यास/  लोकार्पण से पूर्व आज गुरुवार को सीएमओ जयंत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने पैथोलॉजी लैब से सम्बंधित सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर को लाइव वर्चुवल शिलान्यास/ लोकार्पण का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के परिसर में देखा जायेगा । 

उन्होंने  कहा कि लैब के शुरू हो जाने से मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सीएचसी में चिकित्सकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे व्यवस्था होती है वैसे-वैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी जाएगी।सीएचसी सीयर परिसर  स्थित 'ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब' से मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी।  मऊ व देवरिया की सीमा पर बलिया जिले के बिल्थरा रोड में बनने वाला यह लैब जिले में अपनी तरह का पहला लैब होगा।

निरीक्षण के दौरान  सीएचसी  सीयर अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, डीपीएम आर.बी.यादव ,चीफ फार्मासिस्ट इश्तेयाक अहमद, फार्मासिस्ट अनिल सिंह,  चीफ फार्मासिस्ट अरविंद गुप्ता, रविन्द्र चौधरी , चंद्रभान यादव आदि सहित सीएचसी के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

Tags
विज्ञापन