हृदय रोगियों के लिए वरदान है कैथ लैब डा० संजय सिंह

शारदा नारायण हाॅस्पीटल व नीमा ने अयोजित किया स्वास्थ्य जागरुकता सेमिनार

मधुबन, मऊ। हृदय रोग के मरीजों के लिए कैथलैब वरदान सदृश है। एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर सहित सभी प्रकार की सर्जरी उच्च गुणवत्ता के साथ की जा रही है। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित कैथलैब में पूर्वांचल की सबसे उन्नत मशीन उपलब्ध है। यहां पर आयुष्मान योजना द्वारा भी मरीजों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ हाॅस्पीटल में सर्वोत्तम प्रणाली पर आईवीएफ के द्वारा निःसंतानता को समाप्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डा. संजय सिंह ने यह उदगार व्यक्त किया। शुक्रवार की रात मधुबन में शारदा नारायण हास्पिटल एवं नीमा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता सेमिनार में वह बोल रहे थे। 

क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा.सुजीत सिंह ने आकस्मिक चिकित्सा प्रणाली पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए त्वरित जीवन रक्षा के उपायों से अवगत कराया। सीपीआर के माध्यम से उन्होंने इसे बताया। आर्थो सर्जन डा. राहुल कुमार ने घुटना प्रत्यारोण पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने साथ ही कमर दर्द के उपचार से अवगत कराया। डा. रेहान ने बच्चों को पोषण, सुरक्षा एवं उनके विकास के अलग-अलग चरणों पर व्याख्यान दिया। कैथलैब स्पेशलिस्ट डा. दीपक राय ने कैथलैब की विशेषता, हृदय रोग में उसकी उपयोगिता एवं उपचार की प्रणाली पर स्लाइड के माध्यम से प्रकाशर डाला। नीमा अध्यक्ष डा.आर.एन. सिंह ने स्वागत एवं सचिव डा.कैलाश मौर्य ने आभार ज्ञापन किया।

Tags
विज्ञापन