सीयर ब्लॉक के 49 गांवों के 98 दिव्यांग व आपदा प्रभावित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र दिए गए

ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने 98 लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वर्चुअल मीटिंग 65 हजार लाभार्थियों को आवास की प्रथम किस्त प्रेषित 

25 सितंबर को एक साथ सभी आवासों की पड़ेगी नींव 

बिल्थरा रोड, बलिया। मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के वर्ष 2023-24 में चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं प्रथम किस्त की धनराशि का डिजिटल अंतरण आज मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वर्चुअल मीटिंग में  किया गया।

इसी क्रम में सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह द्वारा सीयर ब्लॉक के डवाकरा हाल में खंड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में क्षेत्र के 49 गांवों के 98 दिव्यांग व आपदा प्रभावित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लाभार्थी तत्काल अपने अपने आवासों की भूमि पूजन के साथ नींव लगाने का कार्य आगामी 25 सितंबर को एक साथ प्रारम्भ करा देंगे। 

ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर निर्माण में विलंब हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई संभव है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अधिकारी एवं स्वयं द्वारा भी निर्माण का औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि किसी बिचौलिए के चक्कर में किसी को नहीं पड़ना है। अन्यथा उनकी शिकायत निराधार मानी जायेगी।

      खण्ड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह ने सभी लाभार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो ब्लॉक मुख्यालय पर कार्य दिवस में कार्यालय पहुंच कर समस्या का निदान कराने का कार्य करेंगे। इसके बाद भी यदि कोई बिचौलिए का शिकार हुआ तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लाभार्थी 3 माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराएंगे। इसके लिए मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी भी लाभार्थी को प्रदान की जाएगी। आवास की धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे 3 दिनों के अंदर चली जायेगी।

इस मौके पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश के लगभग 65 हजार लाभार्थियों को एक साथ धनराशि की पहली किश्त 40 हजार रुपए भेजी गई। जिसका लखनऊ से जारी सीधा प्रसारण डवाकरा हाल में सभी को दिखाया गया।

    इस मौके पर वरिष्ठ सहायक दयाशंकर राय, लेखाकार/पटल सहायक (आवास) सुरेश कुमार, आपरेटर आवास अनिल कुमार पांडेय, एडीओ (आई.एस.बी.) मृत्युंजय राय, एडीओ (पंचायत) राजेश कुमार यादव, एडीओ (कृषि) ज्ञान प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिवों में सविता देवी, राजेश कुमार यादव, चंदेश्वर, संतोष कुमार यादव, दीपचंद, मनोज कुमार, हरिकेश गुप्ता, अविनाश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, राम अवध राम, दया नन्द सिंह कुशवाहा, श्याम प्रसाद, रंजन कुमार यादव, संध्या यादव आदि सहित लाभार्थी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Tags
विज्ञापन