थाणे के उल्हासनगर में बॉयलर फटने से बलिया के युवक की मौत

बलिया। शनिवार की सुबह महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के उल्हासनगर में सेंचुरी मिल में मिल के बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बलिया जनपद के पशुहारी गांव निवासी राजेश श्रीवास्तव उर्फ राजू (उम्र 50 वर्ष) की मौत हो गई । 

दुर्घटना में मृतकों के शव के परखच्चे उड़ गए। मृतक राजू की पहचान उनके हाथ से हुई जो दुर्घटना स्थल से दूर जा गिरा था, हाथ पर गोदना द्वारा "राजेश श्रीवास्तव" लिखे जाने से ही राजेश की शिनाख्त हो सकी। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटे थे, घटना की सूचना के बाद पशुहारी से उनके बड़े भाई विपिन लाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं।

 थाणे के कल्याण में इनका पूरा परिवार अपने निजी मकान में रहता है। मृतक के परिवार में एक बेटा, दो बेटियां और पत्नी हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।



Tags
विज्ञापन