बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना अंतर्गत शाह कुंडैल गांव में सड़क किनारे खेत में अतरौल निवासी एक 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।
उभांव थाना अंतर्गत शाह कुंडैल चट्टी के पास एक खेत में आज बुधवार की प्रातः एक एक युवक की लाश देखकर लोग इकट्ठा हो गए, अगल-बगल के गांव के लोग भी आने लगे, पास में ही पड़ी साइकिल से गिरकर ही मौत हुई होगी यह अंदाजा लगाने लगे।
उभांव थाना अंतर्गत शाह कुंडैल की घटना
किसी ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी, सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे उभांव थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने शव शिनाख्त करने हेतु वहां मौजूद लोगों से बातचीत की, जिसकी पहचान बबलू पासवान (22 वर्ष) अतरौल निवासी के रूप में हुई परिजनों ने बताया कि बबलू मिर्गी का रोगी था वह देर शाम घर आते समय मिर्गी के दौरे के कारण गिर गया होगा किसी के नहीं देख पाने और इलाज के अभाव में मौत हो गई ।
उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।