बेल्थरा रोड, बलिया। मिशन शक्ति अभियान फेस - 4 का शुभारंभ कर दिया गया ।14 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान में महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जाएगा।
इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय सीयर नं. 1 के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर नारी सम्मान में जागरूकता कार्यक्रम के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए "बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी", "वह पढ़ेगी तभी बढ़ेगी", "मिशन शक्ति उ० प्र०" की तख्तियां लिए नगर का भ्रमण किया । रैली के माध्यम से महिलाओं को मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया।
शारदीय नवरात्रि में 14 से 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम के पहले दिन आज विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकालकर समाज को जागरूक करने में नगर पंचायत बेल्थरा रोड के वार्ड नंबर 1 के सभासद प्रतिनिधी दानिश आफताब ,वार्ड नंबर 5 के सभासद मो० सद्दाम सहित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुशवाहा, सहायक अध्यापक आशुतोष पांडे, शीला त्रिपाठी, नैयर आजम आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया।