रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा
दावे व आपत्तियां 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक
बेल्थरा रोड, बलिया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की आज शुक्रवार को एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन और वितरण के साथ शुरुआत कर दी गई।
नए मतदाताओं को शामिल करने हेतु विशेष अभियान
निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी ।
पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दिनांक 4 नवंबर (शनिवार), 5 नवंबर (रविवार), 25 नवंबर (शनिवार), 26 नवंबर (रविवार), 2 दिसंबर (शनिवार) और 3 दिसंबर (रविवार) को मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप आयोजित कर जन सामान्य से फॉर्म-6, फॉर्म -7 और फॉर्म -8 प्राप्त किए जाएंगे।
उप जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी ए.आर. फारुकी ने आज 357- विधानसभा बेल्थरा रोड के समस्त सुपरवाइजर और बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक कर एकीकृत आलेख्य की निर्वाचक नामावलियां प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।