"मेरी माटी-मेरा देश", 94 गांवों की मिट्टी पहुंची ब्लॉक मुख्यालय सीयर


 "भारत माता की जय"- "वंदे मातरम" से गूंजायमान हुआ ब्लॉक परिसर

बेल्थरा रोड, बलिया। आज सीयर ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत से देश में मनाया जा रहे 'अमृत महोत्सव' हेतु "मेरी माटी-मेरा देश" का जत्था अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों से एक कलश में अपने गांव की मिट्टी और एक कलश में चावल लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचा।
जत्थे में शामिल ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी व समूह की महिलाएं "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" के नारों के साथ आज ब्लॉक मुख्यालय सीयर पहुंच कर कलश को खंड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह को सौंपा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मधु छंदा सिंह ने बताया कि सीयर ब्लॉक के सभी 94 ग्राम पंचायतों से "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत एक कलश में गांव की मिट्टी और एक कलश में चावल लाकर एक ही जगह मिश्रण करके ब्लॉक स्थित अमृत वाटिका में रखी जाएगी और पुनः 17 अक्टूबर को दो कलश में यही मिट्टी जिला मुख्यालय पर भेजी जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हल्दी रामपुर ग्राम प्रधान अनंत देव सिंह, ग्राम प्रधान आशुतोष यादव, ग्राम प्रधान सुधीर राजभर, ग्राम प्रधान दिलीप राजभर, ग्राम प्रधान राम केसर यादव, ग्राम प्रधान मुन्ना गुप्ता, ग्राम प्रधान ललन पटेल ग्राम प्रधान प्रभा शंकर राजभर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पटेल, समाज कल्याण से इरशाद, सचिव मनोज कुमार, सविता, हरिकेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजकुमार, एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, लेखाकार सुरेश प्रसाद, दयाशंकर राय, बी.एम.एम. भूपेंद्र, सी.पी. मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन