"शिक्षा एक समान" के लिए स्वाभिमान जगाओ यात्रा १२ अक्टूबर को

बलिया। समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर 'स्वाभिमान जगाओ यात्रा' "शिक्षा एक समान" के लिए दिनांक 12 अक्टूबर 2023 (दिन गुरुवार) समय 10:00 बजे दिन, स्थान- बलुईया बाबा मंदिर, चांद दियर, मांझी घाट से शहीद स्मारक मुहम्मदाबाद गाजीपुर तक निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय रघु ठाकुर समाजवादी चिंतक, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडे व प्रवक्ता डॉ० सत्येंद्र यादव विधायक माझी (बिहार) तथा कार्यक्रम के संयोजक राधेश्याम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
 यह जानकारी कवि अरशद हिंदुस्तानी द्वारा सम्मानित जनता से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने के अपील के साथ दी गई है।


 
विज्ञापन