डी के श्रीवास्तव बने उभांव थाने के नये निरीक्षक


बलिया एसपी ने कोतवाली व उभांव थाने के निरीक्षकों की नियुक्ति का आदेश पत्र किया जारी

उभांव थानाध्यक्ष का आज़मगढ़ वहीं कोतवाली निरीक्षक का मऊ के लिए पहले ही हो चुका है ट्रांसफर 

दोनों निरीक्षक अपनी नियुक्ति तक पुलिस लाइन से रहेंगे सम्बद्ध 

बलिया : पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने जिले के दो थानों पर थानाध्यक्षों के नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।
मालूम हो कि आईजी अखिलेश कुमार ने बलिया के 14 निरीक्षकों का तबादला गैर जनपद कर दिया था। जिसमें उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र व कोतवाली निरीक्षक राजीव सिंह भी शामिल थे।राजीव कुमार मिश्र को जहां आजमगढ़ भेजा गया ,वहीं राजीव सिंह को मऊ भेज दिया गया।इनकी नियुक्ति नहीं होने व इनके स्थान पर किसी और की नियुक्ति नहीं किये जाने से फिलहाल अपने अपने थानों कि जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन बलिया एसपी द्वारा आदेश जारी कर उन्हें पुलिस लाइन बुला लिया गया।
उभांव थाने की जिम्मेदारी जहां डी.के.श्रीवास्तव को सौपी गई है वहीं संजय सिंह को कोतवाली की। 
नई नियुक्ति से पहले डी.के.श्रीवास्तव रिट सेल के प्रभारी रहे वहीं संजय सिंह पुलिस लाइन में थे।
अब देखना होगा यह  दोनो थानाध्यक्ष अपने अपने थानों की जिम्मेदारियों का निर्वाहन कैसे करते हैं।
खासतौर से उभांव थानाध्यक्ष क्योंकि यह थाना देवरिया व मऊ के बार्डर पर स्थित है और जिले से लगभग 60 किलोमीटर दूर।
विज्ञापन