सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर की यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स -छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स एक्सप्रेस को वाराणसी-भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया गया है ।
आज शुक्रवार को सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से
इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा एवं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा गाड़ी सं 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स - छपरा गोदान एक्सप्रेस को 18:07 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय रेलवे किफायती यातायात का प्रमुख साधन होने कारण आम जनता में बेहद लोकप्रिय है, यही कारण है कि भारतीय रेलवे से करोड़ों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेल का बहुमुखी विकास हो रहा है और यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधाएं मिल रहीं हैं। सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा , लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का सलेमपुर स्टेशन पर ठहराव हो जाने से बरहज बाजार समेत सलेमपुर परिक्षेत्र में निवास करने वाली जनता ,अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी, दूसरे जिलों में नौकरी एवं रोजगार हेतु जाने वालों तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी इलाज के लिए आने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर माननीय सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील की अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर इस गाड़ी को स्थाई ठहराव मिल सके ।
सलेमपुर स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल सलेमपुर के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए जिले के हजारों लोगों समेत आस-पास की जनता को मुंबई,नासिक,भुसावल,इटारसी, जबलपुर, मैहर,प्रयागराज,जौनपुर, शाहगंज,आजमगढ़, मऊ,भटनी,सीवान एवं छपरा तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को मुंबई आने-जाने में बहुत सुविधा होगी विशेष रूप से रोजगार,इलाज एवं शिक्षा के लिए यात्रा करने वालों को इसका बहुत लाभ मिलेगा ।
इसके पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा के स्वागत संबोधन में विधायक सलेमपुर एवं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण विजय लक्ष्मी गौतम ने क्षेत्रीय स्टेशनों पर रेलवे द्वारा किये गए विकास कार्यों,यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं महत्वपूर्ण गाड़ियों के ठहराव के लिए सांसद सलेमपुर के प्रयासों समेत रेल प्रशासन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि गोदान एक्सप्रेस के ठहराव सलेमपुर की जनता को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेगा और इससे आम जनता को हर क्षेत्र में बहुत लाभ होगा साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य परियोजना प्रबंधक प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए सलेमपुर स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं । सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु मूलभूत यात्री सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर विशेष विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इसे अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना में शामिल करते हुए 18.61 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं प्रदान करते हुए आकर्षक स्वरूप देने का कार्य प्रगतिशील है। इसी क्रम में सलेमपुर के यात्रियों की माँग एवं सांसद रविन्दर कुशवाहा के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -छपरा गोदान एक्सप्रेस गाड़ी सलेमपुर स्टेशन पर 18:05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:07 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 11060 छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर सुबह 08:12 मिनट पर पहुँचकर दो मिनट का ठहराव ले कर 08:14 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष/देवरिया पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह , मंडलीय अधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी ।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।