नवागत थानाध्यक्ष से फरियादियों को हैं बड़ी उम्मीद
बिल्थरा रोड,बलिया। उभांव थाना के नवागत थानाध्यक्ष के थाना संभाल लेने के बाद लोगों में न्याय की उम्मीद जग गयी है। अब देखना है कि नवागत थानाध्यक्ष डी.के. श्रीवास्तव दलालों के प्रवेश पर अंकुश लगा पाते है या नही ? पूरी तरह दलालों की भेंट चढ़ गए थाने पर दलाल सुबह से लेकर शाम तक थाना गेट से लेकर थाना प्रभारी के कक्ष तक मंडराते रहते हैं। फरियादी के शिकायती पत्र थानाध्यक्ष के पास पहुंचने से पहले ही दलाल अपने हाथ में लेकर न्याय दिलाने लगते हैं। हालात इस कदर हैं कि दलाल एक बार फरियादी का पक्ष लेते हैं तो एक बार विपक्ष के तरफ से बात करते हैं। जिससे दलालों के महा जाल में फंस जाने के कारण दोनों पक्ष न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं। सूत्रों की मानें तो दलाल दोनों पक्षों का आर्थिक शोषण करते हैं। थानाध्यक्ष महोदय द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन ही काम कराने के लिए दिया जाता रहा है। दलालों के थाने पर हावी होने के कारण फरियादियों को न्याय मिलना मुश्किल हो गया था।
नए थानाध्यक्ष डी. के. श्रीवास्तव के आ जाने से फरियादियों में आस जगी है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा।