पत्रकारों ने की स्व० हरिलाल सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा

बेल्थरा रोड, बलिया‌। स्थानीय जिला पंचायत के डाक बंगले में पत्रकार स्व० हरिलाल सिंह की स्मृति में स्थानीय पत्रकारों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार हेमकर की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा की गई।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
परिवार की करेंगे आर्थिक मदद

इस सभा में पत्रकार स्वर्गीय हरलाल सिंह के परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने का निर्णय लिया गया। मौके पर ही एम.के. आईटीआई के प्रबंध निदेशक समाजसेवी असलम रही ने 5100 रुपए की धनराशि देकर मदद की।
इस श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार धनंजय शर्मा, नवीन मिश्रा, अशोक जायसवाल, अभयेश मिश्रा, रविंद्र नाथ, पुनीत कुमार गुप्ता, खालिद नफीस, घनश्याम शर्मा, शब्बीर अहमद, रणजीत सिंह, उमेश बाबा, निलेश दीपू, अरविंद यादव, इशरत इकबाल उस्मानी, ए.समद, मुन्ना कुमार, शीला, सुधीर कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार, आमिर अंसारी, सुरेश पटेल, ओ. पी. सिंह सहित समाजसेवी देवेंद्र कुमार गुप्त (एडवोकेट)' समाजसेवी अरविंद कुमार, सपा नेता रुद्र प्रताप यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन