देवरिया के रुद्रपुर में पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण
बेल्थरारोड (बलिया)। गत दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रुद्रपुर आगमन पर देवरिया पुलिस द्वारा वहां कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों से किया गया दुर्व्यवहार अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। पुलिस के इस रवैये का भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की बेल्थरा रोड इकाई कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करती है।
संगठन के जिला प्रभारी अरविंद कुमार यादव के आह्वान पर तहसील अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बेल्थरा रोड में कैम्प कार्यालय में नगर के पत्रकारों की आपात बैठक में पत्रकारों के उपर हुए पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई। पत्रकारों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए घटना को अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण बताया। किसी भी खबर को तुरंत और निष्पक्ष, बिना काट-छांट के जनता के बीच पहुंचाने वाले सोशल मीडिया के पत्रकार पुलिस की दमनकारी नीतियों से भयभीत होने वाले नहीं हैं।
वक्ताओं ने कहा कि संगठन किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न सहन नहीं करेगा।
बैठक में धनंजय शर्मा,घनश्याम शर्मा , संजीव कुमार उर्फ उमेश बाबा , शब्बीर अहमद, ओ.पी. सिंह , खालिद नफीस सहित दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया।