विजयादशमी के अवसर पर विधायक ने सद्दोपुर गांव को दिया सीसी रोड का तोहफा

रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा

हमारा विकास पर भरोसा है, वादे पर नहीं - हंसू राम 

180 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण 

बेल्थरा रोड (बलिया) बेल्थरा रोड विधायक हंसू राम ने क्षेत्र के सद्दोपुर में विजयी यादव के घर से प्राथमिक विद्यालय के बीच 180 मीटर की सीसी रोड का विजयादशमी के अवसर पर लोकार्पण किया।
 क्षेत्र के लोगों को विजयादशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विधायक हंसू राम ने बताया कि अपने क्षेत्र में सभी गांवों में 10 लाख की लागत तक विकास कार्य करने का प्रयास रहेगा। शिलापट्ट दिखाई देंगे तभी हमारे विधायक रहने की कामयाबी साबित होगी, उन्होंने आगे कहा कि हम विकास पर भरोसा करते हैं वादे पर नहीं। हम लोकार्पण हमेशा धरातल पर करते हैं कागज पर नहीं। वहीं सद्दोपुर के लोगों को हृदय से विकास के लिए भरोसा दिलाया और सार्वजनिक स्थान पर प्रकाश के लिए लाईट लगाने का भी आश्वासन दिया ।
भीमपुरा में शीघ्र ही अस्पताल बनकर होगा तैयार 
स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी लेने पर भीमपुरा में शीघ्र ही अस्पताल तैयार होने को बताया ।
इस अवसर पर सुधा डेयरी के संचालक सरयू यादव, प्रधान घुरा यादव, सतेन्द्र यादव, बंश बहादुर यादव, सूर्य नाथ यादव, अभिमन्यु यादव, शैलेश यादव, अमरनाथ, विरेन्द्र मास्टर, प्रेम मौर्या, श्याम बहादुर यादव, जयराम यादव, रमाशंकर यादव, बिट्टू , महावीर यादव, रघुबीर यादव, मनीष यादव, लल्लन राजभर आदि मौजूद रहे। 
लोकार्पण समारोह के कार्यक्रम का संचालन मुन्ना यादव पूर्व प्रधान ने किया।
विज्ञापन