रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा
दोनों पक्षों से एक-एक युवक हुए घायल एक को चिकित्सक ने किया रेफर
बेल्थरा रोड,बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के मुजौना गांव में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों के आमने सामने आ जाने से ईंट पत्थर चलने लगे । ईंट पत्थर चलने से दोनों पक्ष के एक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लाया गया जहां सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की चोट को गम्भीर मानते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ,वहीं दूसरे युवक का इलाज सीएचसी पर किया गया। दोनों युवकों के सिर में चोट लगी है।सीएचसी में उपचार करा रहे युवक अफजल 25 ने बताया उसे लकड़ी के पटरे से पीटा गया।
दूसरे पक्ष से इम्तियाज अंसारी 20 वर्ष पुत्र जहीर अंसारी जिन्हें चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
घटना के बारे में पता चला है कि बिजली के केबल को हटाने-लगाने को लेकर बाद-विवाद की स्थिति के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने शुरू कर दिए।
वैसे घटना के मूल में जमीनी विवाद ही है।