बेल्थरा रोड से सांसद रविन्द्र कुशवाहा कल हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय जनता की मांग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस को वाराणसी- भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।
इसी क्रम में 14 अक्टूबर , 2023 से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11038 गोरखपुर - पुणे एक्सप्रेस गाड़ी 18:01 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18:03 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ बेल्थरा रोड स्टेशन पर आयोजित एक समारोह से सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा गाड़ी सं 11038 गोरखपुर - पुणे एक्सप्रेस को 18:03 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।