त्वरित आर्थिक विकास योजना में बनी 10 सड़कों का विधायक हंसू राम ने किया लोकार्पण

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है कार्यदाई संस्था

रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा

बेल्थरा रोड, बलिया। प्रदेश में विकास कार्यों को त्वरित गति प्रदान करने हेतु नियोजन विभाग द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना क्रियान्वित की जा रही है जिसमें पूंजीगत प्रकृति के अवस्थापना सुविधाओं का विकास परिकल्पित है।
त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में बेल्थरा रोड विधायक हंसू राम के प्रयास से 10 गांवों में बनी सीसी रोड के निर्माण कार्यों का विधायक ने स्थानीय जिला पंचायत डाक बंगला में लोकार्पण किया।
योजना के अंतर्गत बेल्थरा रोड विधानसभा के सीयर ब्लॉक के 7 गांव और नगरा ब्लॉक के 3 गांव शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक हंसू राम ने कहा कि विधानसभा  बेल्थरा रोड के प्रत्येक गांव में विकास होना है जिससे यहां की जनता को शहरों की तरफ पलायन करने से रोका जा सके, इन सारी सड़कों का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया है जिन सड़कों का निर्माण कराया गया है उनमें चौकियां- बेल्थरा बाजार, कसौंडर, कुचहरा सिधौली मार्ग, गजियापुर, बेल्थरा रोड सिकंदरपुर मार्ग, गजियापुर, शाहपुर टिटिहां, हल्दीरामपुर, होलपुर, इनामीपुर आदि प्रमुख हैं।
लोकार्पण समारोह को अरबाज खान ,शिवनाथ लंकेश, उमेश अंबेडकर डा. हरिनाथ (विधानसभा अध्यक्ष), डा. अरुण कुमार यादव (जिला उपाध्यक्ष) आतिफ जमील (जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), तैमूर खान (प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आदि ने भी संबोधित किया।
समारोह में विधायक हंसू राम के लिए स्वागत गीत और देशभक्ति गीतों से अरशद हिंदुस्तानी ने शमा बांध दिया।
समारोह की अध्यक्षता डा. हरिनाथ और संचालन मिथिलेश राजभर ने किया।
इस अवसर पर कैमूर लारी, लल्लन राजभर, रमेश कनौजिया, फैजल होदा, शैलेंद्र राजभर, जयप्रकाश यादव, महेश प्रजापति, प्रकाश राजभर सहित विजय यादव (अवर अभियंता), दिलीप खरवार (अवर अभियंता) और अभिषेक राय (सहायक अभियंता) ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड बलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विज्ञापन