रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश के क्रम में जिले में तैनात 35 निरीक्षकों / उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए संबंधित कर्मियों को तत्काल आदेश पालन का निर्देश दिया है।
यह आदेश अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ० प्र० लखनऊ के पत्र संख्या- डी जी -चार- 101(106)/2023/2997 दिनांक 23-09-2023 द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिया गया है।
विगत 4 वर्षों में 3 वर्ष की अवधि उस पुलिस सबडिवीजन में पूर्ण करने वाले अथवा पूर्व में उस विधानसभा / लोकसभा क्षेत्र में हुए सामान्य / उप निर्वाचन में नियुक्त रहे व जनपद से आमद कराए निरीक्षकों को कानून एवं व्यवस्था व जनहित में समायोजन के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से उनके वर्तमान नियुक्ति स्थान से अन्यत्र के लिए किया गया है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा विकास चंद्र पांडे को प्रभारी निरीक्षक सहतवार जबकि सहतवार थाना अध्यक्ष मनोज सिंह को थाना अध्यक्ष भीमपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।