शहीद हरिंद्र यादव की 7 वीं पुण्य तिथि पर हुए दंगल में दांव आजमाए पूर्वांचल के कई नामी पहलवान


रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा

बलिया । जनपद बलिया के ब्लाक नगरा के दिलमन मधुकी पुर (अब्बास पुर) गांव में आज बुधवार के दिन शहीद हरिंद्र यादव की 7 वीं पुण्यतिथि पर विराट दंगल का आयोजन किया गया। आज हुए दंगल में बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी एवं मऊ समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपद के दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंच आजमाया जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ जुटी। दंगल प्रतियोगिता में अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही खत्म हुए। 
पूर्व सांसद और वरिष्ठ सपा नेता रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया और शहीद हरिंद्र यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद मोहम्मदाबाद के विख्यात पहलवान सत्येंद्र ने मल्लप बलिया के पहलवान को पटकनी दी। जिसके बाद नितिन एवं बलराम, कल्लू एवं चंद्रकांत, मनोज एवं डब्लू पहलवान, सलीम एवं भीम पहलवान, शिववचन एवं मनोज पहलवान की कुश्ती बराबरी पर रही। सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेंद्र ने अतिथियों और पहलवानों को साफा बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद रमाशंकर यादव, सपा नेता आद्या शंकर यादव, जनार्दन यादव सदस्य जिला पंचायत , हरेराम यादव सदस्य जिला पंचायत , लाल बचन यादव, आदित्य राज यादव, हरिकेश यादव, राममिलन यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव फौजी, ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव, जय करण यादव, सुनील चौहान समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
विज्ञापन