रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
बलिया। नगरा गड़वार मार्ग पर बुधवार देर शाम इंदरपुर पांडेयपुर चट्टी के समीप तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप की आमने सामने हुई टक्कर में पिकअप चालक बीरबल सिंह पुत्र हरीन्द्र सिंह निवासी सिसयण्ड कला, थाना उभांव जनपद- बलिया की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया ।घटना की खबर पाकर पिकअप चालक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। मृतक पैरों से दिव्यांग भी था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आज अन्त्य परीक्षण के बलिया से मृतक का शव सिसयण्ड कला पहुंच रहा है।