नगरा में "राष्ट्रीय एकता दिवस" व नौ साल-सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट-घनश्याम शर्मा 

सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा कार्यक्रम आयोजित  
नगरा, बलिया।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा आज पाण्डेय मैरेज हॉल,नगरा में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल- सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनमानस को "राष्ट्रीय एकता" की शपथ भी की दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि एकता दिवस के मौके पर नगरा में इस तरह के प्रचार- प्रसार के आयोजन से नई पीढ़ी व विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी, कार्यों और  प्रयासों व भारत के इतिहास को जानने का मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जो 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर बनी हैं, उससे आम जनता को केंद्र सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में चलाए गये कार्यक्रमों, नीतियों और उनकी उपल्बधियों का ज्ञान मिल रहा और आम जनमानस को सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वूपर्ण योजनाओं की जानकारी हो रही है ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आफ़ताब अहमद, खण्ड विकास अधिकारी नगरा ने  कहा कि पिछले नौ सालों में विकास की एक नई धारा देश में बह रही है, जिसमें सभी वर्गों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार कर रही है।
उन्होंने  कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय को सामने रखकर काम करने के कारण दुनिया भर में एक नए और सशक्त भारत की छवि तैयार हुई है। गावों में सभी लोगों को मिलकर एक दूसरे की मदद से विकास तेजी से होगा।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीता आकर्षक पुरस्कार
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी  जय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 9 साल- सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रचार-प्रसार व वाल हैँगिग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन महिलाओं, बच्चों, विद्यार्थियों, बुजुर्गों और आम लोगों ने किया। श्री सिंह ने कहा कि उनका विभाग इस तरह के आयोजन उतर प्रदेश के अन्य शहरों में करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनसमूह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई और विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग देने के लिये मनोज पाण्डेय का आभार प्रकट किया। 
इस कार्यक्रम में अमरजीत सिंह , अरविन्द गौतम, मनोज कनौजिया, गुलाब कैप्टन मौर्या, संजीव उर्फ़ उमेश बाबा ,देवेंद्र पटेल, तारा चंद चौहान, सुरेमन पासवान, राम कुमार सहित सैकड़ों लोग व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
विज्ञापन