ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में भारी गहमा-गहमी के बीच हुआ चुनाव
बेल्थरा रोड, बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री पद के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार यादव और मंत्री पद हेतु अवधेश कुमार ने भारी जीत के साथ अपनी कुर्सी बरकरार रखी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक चुनाव कोरोना के चलते समय से नहीं हो सके, 2017 के बाद आज अध्यक्ष व मंत्री के चुनाव के लिए हुए चुनाव के लिए 529 पंजीकृत मतदाताओं के सापेक्ष 470 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।
अध्यक्ष पद हेतु चार प्रत्याशियों अशोक कुमार यादव (प्राथमिक विद्यालय छिटकियां), अमरजीत यादव अमरजीत यादव ( उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दीरामपुर नंबर -2), अखिलेश कुमार (संविलयन विद्यालय शमशुद्दीन पुर) और अरुण कुमार ( संविलयन विद्यालय सोनाडीह) सहित मंत्री पद हेतु अवधेश कुमार (प्राथमिक विद्यालय मामपुर महदेवा) और विजय कुमार गौतम (प्राथमिक विद्यालय मझवलिया) ने नामांकन भरा था।
आज हुए चुनाव में कुल प्राप्त मतों 470 में से अशोक कुमार यादव को 200, अखिलेश कुमार को 133, अमरजीत यादव को 113 और अरुण कुमार को 10 मत प्राप्त हुए जबकि 14 मत अवैध घोषित किए गए इस प्रकार अशोक कुमार यादव को 67 मतों से विजयी घोषित किया गया।
वहीं मंत्री पद हेतु पड़े मतों के बाद अवधेश कुमार को 303 मत और विजय कुमार गौतम को 143 मत जबकि 24 मत अवैध घोषित किए गए इस प्रकार अवधेश कुमार को 160 मतों से विजयी घोषित किया गया।
विजय प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी वीरेंद्र प्रताप यादव ने प्रमाण पत्र दिया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहायक चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश और हेमंत कुमार यादव ने सहयोग दिया।
जीत के बाद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने अपने जीत का श्रेय अपने पिछले श्रेष्ठ कार्यों सहित क्षेत्र के सम्मानित अध्यापक- अध्यापिकाओं को दिया। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही।
बलिया से पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र और महामंत्री राजेश पांडे ने विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी।
67 मतों के अंतर से हारे अखिलेश कुमार ने धांधली का लगाया आरोप
वही 67 मतों के अंतर से हारे प्रत्याशी अखिलेश कुमार ने चुनाव में भारी धांधली का गंभीर आरोप लगाया उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटने सहित चुनाव अधिकारियों द्वारा मतदान में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप भी लगाया।
मतदान के बाद विजयी अध्यक्ष और मंत्री को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद तारिक, अरुण कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार, हरिमोहन सिंह, जयप्रकाश यादव, मोहम्मद अयूब, छोटेलाल, मंगला प्रसाद, दुष्यंत सिंह, किरण यादव, अभिषेक सिंह, जमशेद, धनंजय, अमरेश, नंदलाल यादव, कृष्णकांत, जयप्रकाश मौर्य, विनोद कुमार वर्मा, राकेश कुमार आदि ने बधाई दिया।