शिक्षा क्षेत्र सीयर के अध्यापक मंगला प्रसाद यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा

हृदय गति रुकने से गोरखपुर में हुआ निधन

बलिया । जनपद बलिया के शिक्षा क्षेत्र सीयर अन्तर्गत बेल्थरा रोड निवासी और संविलयन विद्यालय बांसपार बहोरवां में कार्यरत शिक्षक मंगला प्रसाद यादव का वृहस्पतिवार की प्रातः गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वे लगभग 50 वर्ष थे। शिक्षक मंगला प्रसाद यादव बेल्थरा रोड तहसील अन्तर्गत ग्राम भदौरा तरछापार के मूल निवासी भिंडकुंड मार्ग पर नया मकान बनाकर रहते थे। 
आज भोर में ही वे अपने पुत्र के साथ चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते समय रक्तचाप निम्न होने पर उन्हें तत्काल गोरखपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शिक्षा क्षेत्र सीयर के शिक्षकों और शिक्षा जगत में शोक व्याप्त हो गया है।
उनके आकस्मिक निधन से ब्लाक संसाधन केंद्र सीयर में आज आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। 
अत्यंत मृदुभाषी सबके सुख दुःख में खड़े रहने वाले शिक्षक के निधन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, एमआरपी देवेंद्र वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, बजरंगी प्रसाद यादव,अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार वर्मा, दिलीप कुशवाहा, विजय शंकर गुप्ता, मो. अयूब, जयप्रकाश वर्मा, प्रभाकर तिवारी,परशुराम यादव मो० तारिक, विकाऊ यादव आदि शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
विज्ञापन