पंचम दीक्षांत समारोह में वन्दना कोचिंग की छात्रा फायज़ा को मिला गोल्ड मेडल

रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा

शुभचिंतकों ने फायज़ा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया के पंचम दीक्षांत समारोह रविवार को कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 
कार्यक्रम में राज्यपाल ने 38 मेधावियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें 26 छात्राएं एवं 12 छात्र हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डाॅ.) हर महेन्द्र सिंह बेदी, पंजाब के प्रसिद्ध हिन्दी लेखक और शिक्षाविद, कुलाधिपति हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला जबकि विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रहे।
 38 मेधावियों में एक मेधावी श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज बलिया की छात्रा निवासी सिकंदरपुर फायज़ा खातून जिन्हें एमएससी बॉटनी में सर्वोच्च अंक प्राप्त है, को महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल एवं सर्वोच्च अंक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l साथ ही सभी गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा ग्रहण करवाई गई।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निशा राघव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एस. एल. पाल के साथ कार्य परिषद, विद्या परिषद के सदस्य एवं वि.वि. परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक उपस्थित रहे। 
बताते चलें कि फायज़ा वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी सिकंदरपुर की होनहार छात्रा रहीं। 
इस उपलब्धि पर फायज़ा  के माता-पिता के साथ-साथ उसके गुरुजनों में प्रोफ़ेसर निशा राघव, डॉ रविन्द्र प्रताप राघव, डॉ अखिलेश , सुभाष , प्रताप ,सनोज गौतम,सुनिल राव, विनोद आदि ने फायज़ा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विज्ञापन