आजमगढ़। जनपद के बदरका के कर्बला मैदान में समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के साथी समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी व विनोद मानव के नेतृत्व में बच्चों को कापी कलम वितरण किया गया ।
समाज सेवी अरशद हिंदुस्तानी ने कहा कि गरीबी दूर करने का एक उपाय शिक्षा ही है,जीवन में सफ़लता की कुंजी शिक्षा है, देश तभी शक्तिशाली बनेगा जब देश के हर गरीब बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी। हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है, सभी पार्टी या दल के पूर्व व वर्तमान सांसदों, विधायकों के बच्चे प्राइवेट बड़े स्कूलों में ,यहां तक की विदेश में पढ़ते हैं और जो गरीब के बच्चे हैं वे खिचड़ी वाले स्कूल में पढ़ते हैं । एक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था आखिर क्यों ? हमारे देश में शिक्षा एक समान होनी चाहिए।
उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील की कि आप अपने पूर्व व वर्तमान सांसदों व विधायकों से कहें कि वे जैसे अपने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करते हैं वैसे ही हमारे बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था करें नहीं तो सारी सरकारी सुविधाए छोड़ें।
बच्चों के चेहरे कापी कलम पाकर बहुत ही प्रसन्नचित्त दिखाई दिए।
इस अवसर पर समाजसेवी मेराज भाई, विशाल सिंह, मुशर्रफ अली, अरशद खान सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे l