शिक्षक हितों सहित आम जन की लड़ाई में सबसे आगे समाजवादी- आनंद यादव
बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा के अतरौल गांव निवासी आनंद यादव के समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद बेल्थरा रोड प्रथम आगमन पर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन से उतरने पर भव्य स्वागत किया गया।
मनोनयन के बाद बेल्थरा रोड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया आनंद यादव का स्वागत
ट्रेन से उतरने के बाद जिला पंचायत के डाक बंगला में आयोजित स्वागत समारोह में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव आनंद यादव के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आनंद यादव को बड़ी जिम्मेदारी देने पर आभार व्यक्त किया।
स्वागत समारोह के अपने संबोधन में राष्ट्रीय सचिव आनंद यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा संगठन में पद के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी दी गई है। पूरे देश और प्रदेश में इन आसुरी और सांप्रदायिक ताकतों ने युवाओं, किसानों के सपनों को चकनाचूर किया है। इन्होंने समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोला है, जिनके नेतृत्व में केवल बेरोजगारी चल रही है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं । इसका एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी ही है और हमें मिलजुल कर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करना है। क्षितिज के अंतिम व्यक्ति की पैरवी करना ही सबसे बड़ा समाजवाद है और इस काम को समाजवादी बखूबी करना जानते हैं । समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हम समाजवादियों को ही है। हमें गर्व है, अभिमान है कि हम समाजवादी हैं। 2024 की लड़ाई के लिए हमें तैयार रहना होगा, समाजवादी पार्टी की ओर समाज का हर तबका ,किसान बेरोजगार, मजलूम आशा भरी नजरों से देख रहा है।
कितना भी दलदल हो जिंदगी में पैर जमाए रखना, हाथ खाली हो लेकिन उसे उठाए रखना।
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाए रखना ।।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व सहित समाजवादियों के प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाते हैं कि हम अपनी सेवा के बाद समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।
स्वागत समारोह को प्रमुख रूप से इरफान अहमद, वीरेंद्र यादव "पिंटू सर" (जिला सचिव, समाजवादी पार्टी, बलिया), पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश "अंचल", गीता देवी, संतोष कुमार, बब्बन यादव, संजय यादव,रुद्र प्रताप यादव आदि ने भी संबोधित किया।
समारोह की अध्यक्षता विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना यादव और संचालन ओम प्रकाश यादव ने किया।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से राजू यादव, रामाश्रय यादव 'फाइटर', इंजीनियर उपेंद्र यादव, आफताब आलम, कलंदर यादव ,अजीत यादव, संजय यादव,अखिलेश यादव, मो० सद्दाम सभासद, सुनील जयसवाल 'टिंकू', राम सोच यादव, जयप्रकाश यादव , प्रशांत कुमार यादव "राजू" सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।