बिठुआं गांव में सीसी रोड का विधायक हंसु राम ने किया लोकार्पण

रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा 
क्षेत्र के लोगों से भूत को छोड़कर वर्तमान में जीने और भविष्य को संवारने की अपील
बेल्थरा रोड,बलिया। विकासखंड सीयर और बेल्थरा रोड नगर से सटे ग्राम पंचायत बिठुआं में विधायक हंसू राम ने आज पूर्वांचल विकास निधि ( जिलांश ) योजना के अंतर्गत बने 90 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया।
सर्वप्रथम विधायक हंसु राम के पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक ने पूर्वांचल विकास निधि (जिलांश) योजना के अंतर्गत बिठुआं ईदगाह से जीशान अहमद के घर तक 10 लाख की लागत से बने 90 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद समारोह में शायर अरशद हिंदुस्तानी ने अपने गीत के माध्यम से 
विधायक हंसु राम का स्वागत किया।
ईदगाह और मजार के पास एक हाई मास्ट लाइट लगेगी
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हंसु राम ने बिठुआं गांव में रास्तों की समस्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब उन्होंने पहली बार चुनाव के समय इस गांव में प्रवेश किया तो रास्तों की दशा अत्यंत ही दयनीय थी। इस सीसी रोड के बन जाने से ग्रामीणों सहित आम लोगों को काफी सुगमता होगी ।यह गांव नगर से जुड़ा है और यहां के लोग नगर से जुड़कर काफी रोजगार से भी जुड़े हैं ।
बेल्थरा रोड विधानसभा की सभी सड़कों का होगा चौड़ीकरण 
आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है लेकिन उसमें भी एक समस्या आड़े आ रही है और वह है सभी प्रमुख सड़कों का नहरों की पटरी पर होना, नहर की पटरी होने से उसके चौड़ीकरण में काफी दिक्कत आ रही है । हम अपने क्षेत्र के समग्र विकास पर कार्य कर रहे हैं और इसमें आप सब का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने बिठुआं ईदगाह और मजार के एक हाईमास्ट लाइट लगाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को ओमप्रकाश शास्त्री (पूर्व प्रधान), राम मनोहर गांधी (सभासद नगर पंचायत बेल्थरा रोड) और आतिफ जमील ( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सुभासपा ) ने भी संबोधित किया । सभी ने विधायक द्वारा कराए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन जीशान अहमद ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरबाज खान, उमेश अंबेडकर, जेपी यादव, मिथिलेश राजभर, अजय राजभर, शशि प्रकाश, अश्वनी गांधी ( ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन