बेटे के हत्यारों को हो फांसी, दो बेटियों संग आमरण अनशन पर बैठी मां की मांग

रिपोर्ट-घनश्याम शर्मा 
बहन ने कहा मुजरिमों को पकड़ने के बजाय पुलिस जिसकी हत्या हुई उसका रेकॉर्ड खंगाल रही
बलिया । दुबहड़ थाना अंतर्गत शिवपुर दियर में हुई यथार्थ विक्रम सिंह उर्फ गोलू हत्याकांड का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। पुलिस पर सुस्त,लचर रवैये और दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए यथार्थ विक्रम सिंह की मां रिंकी सिंह अपनी दो बेटियों संग पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं। शुक्रवार को ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठीं रिंकी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने बेटे के हत्यारों के लिए फांसी की मांग तक कर डाली। 
इसकी खबर लगते ही सीओ सीटी वैभव पांडेय वहां पहुंच गये और उन्हें समझाने की कोशिश की,सीटी मजिस्ट्रेट ने उनका ज्ञापन लिया। आमरण अनशन पर बैठी महिलाओं ने बलिया पुलिस पर एक आईपीएस अधिकारी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
सीओ सीटी ने यथार्थ विक्रम सिंह की मां रिंकी सिंह को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन तोड़वाया। सीओ सिटी ने रिंकी सिंह के आरोपों पर कहा पुलिस अपना काम कर रही है।
विज्ञापन