रिपोर्ट-घनश्याम शर्मा
इकलौती संतान था मृतक
भीमपुरा, बलिया। अभिषेक यादव पुत्र बिरेंद्र यादव (२४ वर्ष) निवासी रामपुर छावनी (उधरन) थाना भीमपुरा जनपद बलिया शनिवार की देर शाम किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से कटकर मौत हो गई।
अभिषेक शाम वाली डेमू ट्रेन से मऊ से किड़ीहरा पुर उतर सम्भवतः रेलवे लाइन पकड़ कर पैदल अपने घर रामपुर छावनी आ रहा था ,पोल संख्या २०/१० के सामने किसी ट्रेन की चपेट आ गया। दुर्घटना में गर्दन धड़ से अलग हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि अभिषेक अपने कानों में ईयर फोन लगा रखा हो और ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं देने से दुर्घटना का शिकार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची भीमपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर चली गई। आज बलिया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इकलौते बेटे को खोने के बाद पिता बिरेंद्र यादव सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।