बलिया। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत शिवरामपुर, नगवां ,सुल्तानपुर एवं हल्दी के क्षेत्र में अभियान चला कर पांच किशोर श्रमिकों (बच्चों) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।
बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के अभियान में नोडल अधिकारी गणेश सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विनोद सिंह बाल संरक्षण अधिकारी, उपेंद्रनाथ राय सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव परामर्शदाता, राजन चौहान आउट रिच कार्यकर्ता बाल संरक्षण इकाई , नव भारती विकास समिति के युसूफ खान व पम्मी, प्रभारी ए.एच.टी.यू. बिन्द कुमार, हेड कांस्टेबल वशिष्ठ नारायण, कांस्टेबल ऋषभ मिश्रा व संतोष कुमार पांडे, बाल कल्याण बलिया की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे।