तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को उभांव पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों सहित किया गिरफतार

बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उभांव पुलिस को तीन अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।

 आज दिनांक 16.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक उभांव डी. के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ.नि. पंकज सिंह मय हमराह को मुखबिर की सूचना पर नरला चट्टी नहर पटरी स्थित ग्राम हल्दी रामपुर में 03 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तार चोरों के नाम 1. विनीत राजभर S/O रामानन्द राजभर निवासी मसुरिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. संजीव कुमार पुत्र बब्बन प्रसाद निवासी मकदूमपुर थाना उभांव जनपद बलिया 3. सन्नी गिरी पुत्र नन्दलाल गिरी निवासी सुरजीपुर थाना उभांव जनपद बलिया हैं। जिनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल (1. मो.सा. स्पलेन्डर व रंग काला चेसिस नं. ग्लाइन्डर मशीन से खुरचकर पेण्ट किया हुआ है, जिसका इंजिन नं. HA11EUNHD36872 2. पल्सर रंग काला चे.नं. MD2A11CY3KRCZ5114 इं.नं. DHYRKCS7305 3. डिस्कवर 125 cc व रंग लाल काला जिसका चे.नं. MD2A37CZ2CPG68468 व इन्जिन नं. JEZPCG36786 बरामद हुई।
पूछ ताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने तथा अपने साथियों के भौतिक लाभ के लिए विभिन्न जनपदों में मोटर साइकिलों की चोरी की वारदात करते हैं तथा उसे नाव के सहारे सरयू नदी (घाघरा नदी) पार कराकर बिहार प्रान्त में बेचते हैं। उससे प्राप्त धन से अपने भौतिक संसाधन की पूर्ति करते हैं। उपरोक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 1.हीरो स्पेलेन्डर मोटर साइकिल रसड़ा कस्बे से जून 2022 में चोरी किया था जबकि 2. पल्सर मोटर साइकिल सिकन्दरपुर कस्बे से अक्टूबर वर्ष 2023 में चोरी किया था। तथा तीसरी डिस्कवर मोटर साइकिल थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी से पिछले वर्ष जून 2022 को चोरी किया था। आज उपरोक्त तीनों मोटर साइकिलों को बेचने के लिए सरयू नदी के किनारे लेकर जा रहे थे जहां से नदी पार कर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेचते कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। उक्त चोरी की मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों द्वारा बतायी गयी सूचना तस्दीक की गयी जो सही पायी गयी। मौके से अभियुक्त का एक साथी चोरी की मोटर साइकिल के साथ भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

विज्ञापन