उभांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के 03 चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- घनश्याम शर्मा

 कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद 
 बलिया । पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो० फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के 03 चोरों को गिरफ्तार करने में उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 01.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक उभांव डी. के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में उ.नि. पंकज सिंह मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान तुर्तीपार पुल के पहले 03 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया जिनके पास से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगाए हुए मोटरसाइकिल TVS अपाचे पकड़ी गयी। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर पास की झाड़ियों में रखी गयी एक अन्य हीरो स्प्लेण्डर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में राम करन पुत्र रामाधार निवासी सुआह थाना मधुबन जनपद मऊ, रंजीत पुत्र गुलाब राम और अश्वनी उर्फ गांधी पुत्र लल्लन प्रसाद निवासीगण ग्राम अखोप थाना उभांव जनपद बलिया जिनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल TVS अपाचे जिसपर फर्जी नं0 प्लेट AS06AD8882 अस्पष्ट जब कि वास्तविक पंजीयन संख्या HR36X9956 पाया गया जो हरियाणा से चोरी होना पाया गया और हीरो स्प्लेंडर रंग काला बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके चेचिस नं. से ज्ञात किया गया तो उसका पंजीयन संख्या GJ15QQ6245 होना पाया गया। जो वापी, वालसाड़ का वाहन है। जिसे नई दिल्ली से चोरी कर लाया गया है। 
 तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने तथा अपने साथियों के व्यक्तिगत भौतिक लाभ के लिए नई दिल्ली व हरियाणा प्रांत से वाहनों को चोरी कर लाते हैं और यहां से ले जाकर बिहार प्रान्त में बेचते हैं। उससे प्राप्त धन से अपने भौतिक संसाधनों की पूर्ति करते हैं। उपरोक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों को अपने साथी व भाई रंजीत के सहयोग से बिहार प्रान्त में बेच देते हैं। उन्होंने बलिया और मऊ जनपदों में भी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उभांव में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. पंकज कुमार सिंह, का. मनीष कन्नौजिया, का. इंद्रेश वर्मा, का. आजाद राजभर और का. अंकित सिंह थाना उभांव जनपद बलिया शामिल रहे।

विज्ञापन