बलिया एसपी ने 15 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव



रिपोर्ट -घनश्याम शर्मा

बलिया । पुलिस अधीक्षक एस. आनंद द्वारा तात्कालिक प्रभाव से जनहित व प्रशासनिक हित में एक निरीक्षक तथा 15 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात राजेश कुमार सिंह को निरीक्षक अपराध शाखा बनाया गया है।
वहीं उपनिरीक्षक संतोष यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ताखा थाना गड़वार, उप निरीक्षक राधेश्याम सरोज को थाना हल्दी से प्रभारी चौकी ताखा का आदेश निरस्त करते हुए थाना हल्दी पर बने रहने का आदेश दिया गया है, उपनिरीक्षक मधुकर पाठक को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हनुमानगंज थाना सुखपुरा, उप निरीक्षक पवन कुमार द्विवेदी को प्रभारी चौकी हनुमानगंज से थाना सुखपुरा, उप निरीक्षक आशीष प्रकाश दुबे को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा, उप निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला को पुलिस लाइन से थाना बांसडीह रोड, उप निरीक्षक रतनलाल पाठक को पुलिस लाइन से थाना मनियर, उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव को पुलिस लाइन से थाना दोकटी, उप निरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ला को पुलिस लाइन थाना सहतवार , उप निरीक्षक हरिचरण यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बसंतपुर थाना सुखपुरा, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को एएसआई थाना बांसडीह से सुखपुरा का आदेश निरस्त करते हुए प्रभारी चौकी कस्बा थाना बैरिया के लिए भेजा गया है। उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बसुधरपाह थाना हल्दी, उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गोपालनगर थाना रेवती और उपनिरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से अस्थाई चौकी मासूमपुर थाना खजूरी भेजा गया है।
विज्ञापन