"श्री सारथी सेवा संस्थान" ने बांटे 201 गरीबों में कंबल






रिपोर्ट -घनश्याम शर्मा 

संस्थान के उपाध्यक्ष ने अपने दादा की स्मृति में किया पुण्य कार्य

बलिया । मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी "श्री सारथी सेवा संस्थान" के तत्वावधान में आज बलिया पुलिस अधीक्षक एवं प्रोन्नत डीआईजी एस.आनंद (आईपीएस) द्वारा ताड़ीबड़ा गांव में स्व० परमात्मानंद की पुण्य स्मृति में 201 गरीबों को कंबल वितरित किया गया।
नगरा थाना अंतर्गत ताड़ीबड़ा गांव में "श्री सारथी सेवा संस्थान" के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गोलू के दादा स्वर्गीय परमात्मानंद सिंह की 14 वीं पुण्यतिथि पर संस्थान द्वारा ठंड से बचाव के लिए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया एवं प्रोन्नत डीआईजी एस.आनंद के हाथों 201 गरीबों को कंबल वितरित कराया गया।
सेवा के क्षेत्र में अग्रणी श्री सारथी सेवा संस्थान की नेक पहल

अत्यंत ही शांत एवं मृदुल स्वभाव के धनी प्रोन्नत डीआईजी एस. आनंद का संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गोलू के परिजनों एवं संस्थान के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्रम्, स्मृति चिन्ह और यथार्थ गीता देकर स्वागत किया गया।
 श्री आनंद ने स्व० परमात्मानंद सिंह के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी अमर बहादुर सिंह ने कहा कि स्व० परमात्मानंद जी, जिनकी पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित है वह एक व्यक्ति नहीं एक संस्था थे, उनका कर्म ही धर्म था और धर्म को धारण करने की जरूरत होती है, मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इस तरह के आयोजन कर सबको इस तरह के धर्म के कार्य करने चाहिए।
इस अवसर पर प्रोन्नत डीआईजी एस. आनंद ने श्री सारथी सेवा संस्थान के विभिन्न नगर इकाइयों के अध्यक्षों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु अंग वस्त्रम देकर सम्मानित भी किया उसके बाद उन्होंने वहां पहुंचने पहुंचे 201 गरीबों को संस्थान की तरफ से ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती सावित्री देवी, श्रीनारायण सिंह,शंभू नाथ सिंह, श्याम नारायण सिंह, हरिकेश सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश सिंह, बब्बन सिंह, सर्वजीत सिंह, कृपा शंकर तिवारी, मुकेश सिंह, रमेश यादव ग्राम प्रधान, राजकुमार कनौजिया, राजेश यादव, नगरा थाना अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र, विभिन्न नगर इकाइयों के अध्यक्ष अभिषेक पाल, अनूप चौबे, दीपू पाठक, दीपक वर्मा, अंकित सिंह, राजीव सिंह, राजीव चंदेल, धनजी पांडे, संस्थापक सारथी संजीव गिरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन