बलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला 28 दिसंबर को



बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आई.टी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई०टी०आई० परिसर रामपुर में 28 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र की कम्पनी सुजुकी मोटर प्रा० लि० अहमदाबाद (गुजरात) प्रतिभाग कर रही है। 
योग्यता 10वीं, 12वीं, (आई०टी०आई०) पास 2017-2023, ट्रेड-इलेक्ट्रीशीयन, फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, एम.एम.वी. मशीनिष्ट, टुल एण्ड डाईमेकर,पी.पी.ओ, पेन्टर जनरल, ट्रेक्टर मैकेनिक,सी०ओ०ई०, टर्नर ),उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष है। 
वेतन-  कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार
वेतन रूपए 15000 से रूपए 21000 मिलेगा। रिक्तियों की सं० 200 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा । इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा , आधार कार्ड, दो फोटो तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने दी है।

विज्ञापन