अधिवक्ता की पुत्री से धोखाधड़ी कर निकाले गये 305000.00 रुपए खाते में वापस कराया

बलिया। दिनांक 30.05.2023 को शिकायतकर्ता अभय नारायण पाठक पुत्र श्री राज नारायण पाठक निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के पुत्री के भिन्न-भिन्न खातों से फ्रॉड कॉल के माध्यम से 17 व 18 मई 2023 को क्रमशः 86000.00, 100000.00, 23000.00, 96000.00 कुल-305000.00 ( तीन लाख पांच हजार रुपए ) फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।
 पुलिस अधीक्षक एस. आनंद व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप आज दिनांक-22.12.2023 को खाते में धोखाधड़ी की सम्पूर्ण धनराशि क्रमशः86000.00, 100000.00, 23000.00, 96000.00 कुल-305000.00/- रूपये को वापस कराया गया । 
शिकायतकर्ता अभय नारायण पाठक द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

साइबर सेल पुलिस टीम में प्रमुख रूप से निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी प्रभारी साइबर सेल, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा ,आरक्षी शिव चन्द्र यादव, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला साइबर सेल, महिला आरक्षी काजल शुक्ला साइबर सेल बलिया शामिल रहे।
विज्ञापन