सीयर ब्लॉक को पूर्वांचल का सर्वाधिक विकसित ब्लॉक बनाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य - आलोक कुमार सिंह
बेल्थरा रोड ,बलिया। सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के 54 वें जन्मदिन पर सीयर ब्लॉक को 84 कार्यों के लोकार्पण और 41 कार्यों के शिलान्यास का तोहफा स्वयं ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिया गया।
सीयर ब्लॉक परिसर में 'डवाकारा हाल' के पास आज बुधवार को सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह द्वारा अपने 54 वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए 84 कार्यों का सामूहिक लोकार्पण और 41 कार्यों का सामूहिक शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा पिछले 2 साल के विकास कार्यों की आमजन की जानकारी हेतु "दो साल बेमिसाल" आलोक कुमार सिंह (ब्लाक प्रमुख) क्षेत्र पंचायत- सीयर, नामक एक पुस्तिका भी स्थानीय मीडिया कर्मियों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सौंपी गई जिससे क्षेत्र में किए गए कार्यों की पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग के सहयोग से क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा मनरेगा के अंतर्गत "कायाकल्प" हेतु वर्ष 2024-25 के लिए 5 करोड़ 40 लाख रूपयों के विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है, 25 से 30 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से 4 करोड़ रूपयों की लागत से विद्यालयों को संवारने का काम किया, वहीं 9 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर सोलर इनवर्टर लगाने की योजना है जहां किन्ही कारणों से अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है, वैसे ही 9 ऐसे विद्यालयों में क्षेत्र पंचायत निधि से ही रसोई घर बनाए जाने हैं। हमारा लक्ष्य सीयर ब्लॉक को पूर्वांचल में सर्वाधिक विकसित ब्लॉक बनाना है।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों में प्रमुख रूप से सोनाडीह में मां भागेश्वरी-परमेश्वरी मंदिर का सुंदरीकरण, इंटरलॉकिंग, सोलर और बिजली हाई मास्ट लाइट, धर्मशाला का जिर्णोद्धार , सीयर ब्लॉक परिसर में हाई मास्ट लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग सहित परिसर में कई काम कराए गए। भीमपुरा थाना, श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज, तुर्तीपार मुजौना, रामपुर चंदेला आदि गांवों में हाई मास्ट लाइट सहित कई गांवों में इंटरलॉकिंग खड़ंजा, शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रमुख हैं।
आज किए गए लोकार्पण कार्यों में प्रमुख रूप से क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण, शौचालयों का निर्माण, हाई मास्ट लाइट, इंटरलॉकिंग खड़ंजा, शुद्ध पेयजल आदि कार्य प्रमुख हैं, वहीं क्षेत्र के विकास के लिए कुल 41 कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी मधुछंदा सिंह द्वारा डवाकारा हाल में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख के शुभचिंतकों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा केक काटकर ब्लॉक प्रमुख का 54 वां जन्मदिन मनाया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ (आईएसबी) मृत्युंजय राय, विनय कुमार सिंह, सोनू सिंह, आनंद सिंह, रामाधार राजभर, दयाशंकर राय, कामेश्वर सिंह, अनिल पांडे, मनोज सिंह, देव नंदन, संजय यादव आदि सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।