शिकायतकर्ता विनोद कुमार 'मानव' के पत्र पर संयुक्त सचिव ने प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज कराया


रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा 
बेल्थरा रोड, बलिया। 
मानव धर्म प्रसार समाजसेवी संस्था के बलिया जिला संयोजक, समाजसेवी विनोद कुमार "मानव" ने बेल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त से जान व माल का खतरा व्यक्त करते हुए 28 नवंबर 2023 को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री से अपनी जान व माल की रक्षा की गुहार लगाई थी जिसके संबंध में मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार लखनऊ के संयुक्त सचिव से प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
उक्त प्रकरण रेल मंडल प्रबंधक परिचालन को बेल्थरा रोड रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से मुख्य गेट को कई घंटे अवरुद्ध किए जाने से जुड़ा है।
ज्ञात हो कि समाजसेवी विनोद कुमार मानव ने 21 सितंबर 2023 को मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) को पत्र लिखकर बेल्थरा रोड रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया के मुख्य गेट को 7 सितंबर 2022 सायं 3:00 से 8 सितंबर 2023 की सुबह 7:30 बजे तक मंच लगाकर बिना अनुमति अवरुद्ध कर आम जनमानस को परेशान करने की शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता के जवाब में परिचालन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान शिकायतकर्ता ने परिचालन विभाग को पुनः पत्र लिखा जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप आयोजन कर्ता समिति के प्रमुख पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सभासद दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा शिकायतकर्ता को धमकी दिए जाने के मामले को लेकर माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपने जान व माल के रक्षा की गुहार लगाई थी।
 प्रधानमंत्री कार्यालय से उ०प्र० सरकार को मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव भास्कर पांडे से प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन