रिपोर्ट - घनश्याम शर्मा
नगर पंचायत बेल्थरा रोड बलिया के पूर्व अध्यक्ष से जूड़ा है मामला
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को 'मानव धर्म प्रसार प्रचार सेवी संस्था' के बलिया जिला संयोजक विनोद कुमार "मानव" ने दिल्ली पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री से नगर पंचायत बेल्थरा रोड जनपद बलिया उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सभासद दिनेश कुमार गुप्त पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाही की मांग की है।
नई दिल्ली पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री को दिए पत्र में विनोद कुमार "मानव" ने लगभग एक दशक पूर्व दिनेश कुमार गुप्त द्वारा अपने चुनाव के समय दिए गए हलफनामे में दिखाई गई संपत्तियों सहित एक दशक बाद अर्जित परिसंपत्तियों का क्रमवार ब्यौरा दिया है, उन्होंने राधिका ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों द्वारा घोर अनियमितता कर करोड़ों का घोटाला करके संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए पूर्व अध्यक्ष व उनके रिश्तेदारों की नामी- बेनामी संपत्तियों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है।