बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने बेल्थरा रोड विधानसभा के बांसपार बहोरवां निवासी अधिवक्ता राशिद कमाल पाशा को समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।
अधिवक्ता राशिद कमाल पाशा के साथ ही बेल्थरा रोड से ससना बहादुरपुर अखोप गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिवक्ता द्वय के मनोनयन के बाद तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरा रोड के अधिवक्ताओं ने बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।