लोकसभा सीटों के सामान्य निर्वाचन हेतु "मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी" गठित

रिपोर्ट-घनश्याम शर्मा 

समिति में पीटीआई के जिला संवाददाता अनूप कुमार हेमकर भी 

बलिया। 71- सलेमपुर और 72- बलिया लोकसभा सीटों के आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया रविंद्र कुमार ने पेड न्यूज से संबंधित प्रकरणों की जांच हेतु जिला स्तर पर "मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी" का गठन किया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ कार्यालय के पत्रांक संख्या 563 /सीईओ- 6-10/4-2019 दिनांक 11 दिसंबर 2023 तथा भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 491/Paid news/2019/ communication दिनांक 25 फरवरी 2019 को दिए गए निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन क्षेत्र में "पेड न्यूज" से संबंधित प्रकरणों की जांच हेतु जिला स्तर पर ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में उक्त कमेटी का गठन किया गया है।
समिति में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया, मुख्य विकास अधिकारी बलिया, उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड, उप जिलाधिकारी रसड़ा, उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर, अपर उप जिलाधिकारी बलिया, उप जिलाधिकारी बांसडीह, उप जिलाधिकारी बैरिया सहित शत्रु मर्दन यादव प्रवक्ता (आईटी) राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बलिया, विनय कुमार (संवाददाता) आकाशवाणी/दूरदर्शन बलिया, अनूप कुमार हेमकर प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया बलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी बलिया शामिल हैं।
 गठित समिति भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग का कार्य करेगी तथा संबंधित सूचना समय-समय पर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया को सौंपेगी जिसे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बलिया द्वारा भारत निर्वाचन आयोग  मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाएगा।
विज्ञापन