समाजवादी पार्टी के बलिया जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में सड़क दुघर्टना में मौत

 
बलिया। समाजवादी पार्टी बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की लखनऊ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। इसकी सूचना मिलते ही राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जा रहा है कि सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव रविवार की सुबह लखनऊ में टहलने निकले थे, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गयी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी राजमंगल यादव बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बिसुकिया गांव के रहने वाले थे। बलिया शहर से सटे गड़वार रोड में उनका आवास है। राजमंगल यादव बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके है। मृदुल स्वभाव के धनी राजमंगल यादव आमजन में काफी लोकप्रिय नेता थे।
बलिया समाजवादी पार्टी, समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी शिक्षक सभा, समाजवादी अधिवक्ता सभा आदि संगठनों के नेताओं ने अपने नेता को खोने पर गहरा शोक जताया है।

विज्ञापन