एक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था आखिर क्यों ?
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत फऱसाटार गांव में भोला चौरसिया ई-रिक्शा वाले के सहयोग व देख-रेख में "समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा" के संयोजक समाजसेवी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में
बच्चों को कापी क़लम वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मोर्चा के संयोजक राधेश्याम ने कहा कि गरीबी दूर करने का एक ही उपाय शिक्षा है ,जीवन में सफ़लता की कुंजी शिक्षा है, हमारा देश तभी शक्तिशाली बनेगा जब देश के हर गरीब बच्चे को एक समान शिक्षा मिलेगी। हमारे देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था है। सभी पार्टी या दल के पूर्व व वर्तमान सांसद, विधायक के बच्चे प्राइवेट व बड़े स्कूलों में,यहां तक की विदेश में पढ़ते हैं और जो गरीब के बच्चे हैं वो सरकारी खिचड़ी वाले स्कूलों में पढ़ते हैं एक देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था आखिर क्यों ? हमारे देश में शिक्षा एक समान होनी चाहिए। बच्चों के परिजनों से कहा कि आप अपने पूर्व व वर्तमान सांसदों व विधायकों से कहें कि वो जैसे अपने बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करते हैं वैसे ही हमारे बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था करें ,नहीं तो सारी सरकारी सुविधाएं छोड़ें। बच्चे कापी कलम पाकर काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी, समाजसेवी विनोद मानव, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान भाई, राम शरण यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, अनुप पुष्पक,कृष्णा यादव, हरिश्चन्द्र मद्धेशिया, विश्वनाथ चौरसिया,सरफराज अहमद व स्थानीय लोग उपस्थित रहे l