बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना अंतर्गत हल्दीरामपुर कोइलीमोहान रेगुलेटर के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर आर्मी के जवान हेमंत कनौजिया पुत्र भोला प्रसाद (उम्र 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर उभांव थाना अध्यक्ष डी.के. श्रीवास्तव शव को कब्जे में लेने के साथ परिजनों को सूचना दी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक हेमंत कनौजिया जो पुणे में आर्मी ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और छुट्टी पर अपने घर मोहल्ला डोमनपुरा सिकंदरपुर आए हुए थे, अपनी मोटरसाइकिल ( MP 20 MG 6593 ) से अपने घर से बेल्थरा रोड जा रहे थे हल्दीरामपुर कोइलीमोहान रेगुलेटर के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए और उनके सिर पर वहां का पहिया चढ़ गया, हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े शव को किनारे कर उभांव थाने को सूचना दी, मौके पर पहुंचे उभांव थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पिता मोहन प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उभांव पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।