जाम के झाम में कराहता बेल्थरा रोड नगर


रिपोर्ट -घनश्याम शर्मा 
बेल्थरा रोड, बलिया। कृषि मंडी गेट के पास सीयर पशुहारी मार्ग पर एक ट्रेलर के फंस जाने से देवेंद्र डिग्री कॉलेज और बस स्टेशन के बीच लंबा जाम लग गया।
लंबे जाम में छोटे-बड़े वाहनों के फंस जाने से स्थानीय दुकानदारों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कृषि मंडी गेट और सीयर पशुहारी मार्ग पर कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से आए दिन मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है।
आज यह जाम लगभग 1 घंटे तक रहा, पुलिस चौकी से पुलिस आने के बाद यातायात रोक-रोक कर गाड़ियों को एक-एक कर पास कराने के बाद जाम समाप्त हो सका। इस बीच यह जाम लगभग 2 किलोमीटर लंबा हो गया।
 समाचार लिखे जाने तक जाम समाप्त हो चुका था।
विज्ञापन